यह भी पढ़ेंः इस अहम सीट के टिकट पर भाजपा में घमासान, लगातार दो बार के सांसद की खिलाफत, देखें वीडियो यह भी पढ़ेंः इस मुस्लिम नेता ने किया दावा- लोक सभा चुनाव में अोवैसी पहुंचाएंगे भाजपा को सीधा फायदा, देखें वीडियाे चौथी सूची में ये हैं यूपी के उम्मीदवार कांग्रेस ने देर रात उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इसमें कैराना से हरेंद्र मलिक, बिजनौर से इंद्रा भाटी, मेरठ से एडवोकेट डा. आेमप्रकाश शर्मा, नाेएडा से डा. अरविंद सिंह गौतम, अलीगढ़ से चौधरी बिजेंद्र सिंह, हमीरपुर से प्रीतम लाल लोधी, घोसी से बालकृष्ण चौहान को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी करके अब तक अपने 54 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।