मेरठ

अब कांग्रेस नेत्री नगमा ने दलित नाबालिग आैर युवाआें के लिए कर दी यह मांग

भाजपा नेताआें पर यह कहकर साधा निशाना

मेरठJun 17, 2018 / 12:38 pm

Nitin Sharma

अब कांग्रेस नेत्री नगमा ने दलित नाबालिग आैर युवाआें के लिए कर दी यह मांग

मेरठ।2019 लोकसभा चुनाव के निकट आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता से लेकर नेत्री तक सक्रिय हो गये है। यहीं वजह है कि अब कांग्रेस नेता अब जनता के बीच पहुंचने शुरू हो गये है।इतना ही नहीं अब कांग्रेस की नेत्री नगमा ने तो दलितों के हक में दलित युवाआें के लिए यह मांग की है।इतना ही नहीं यह मांग पूरी न होने पर नेत्री ने दलितों के साथ आंदोलन छेड़ने तक की बात कही दी है।

यह भी पढ़ें

बड़ी खबरः भाजपा विधायक के फेसबुक अकाउंट पर इस शख्स ने पीएम मोदी को दी एेसी धमकी, पुलिस तलाश में जुटी

र्इद के मौके पर नगमा ने की यह मांग

दरअसल मेरठ में शनिवार को र्इद के मौके पर कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता और मेरठ-हापुड़ लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी नगमा पहुंची थी।यहां उन्होंने डीएम अनिल ढींगरा से मुलाकात करते हुए। गत 2 अप्रैल को भारत बंद को लेकर हुर्इ हिंसा के मामले में नाबालिग आैर युवकों निर्दोष बताते हुए उनकी की गिरफ्तारी का विरोध जताया।साथ ही उन्हें रिहा करने की मांग को उठाया। कांग्रेस नेत्री ने इस मामले को लेकर दलितों के साथ आंदोलन छेड़ने की बात भी कह दी।

यह भी पढ़ें

तेजरफ्तार कार ने पलक झपकते ही बच्चे का ये हाल, लोगों ने की यह मांग

दलितों पर उत्पीड़न नहीं करेंगे बर्दाश्त

सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेत्री ने कहा कि दलितों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस प्रकार से 2 अप्रैल की हिंसा में भाजपा नेताओं के इशारे पर प्रशासन द्वारा दलितों को जबरन जेल भेजा गया।उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसके बाद उन्होंने जेल में बंद निर्दोषों को तुरन्त रिहा करने की मांग उठाई।उन्होने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार हर मामले में फेल हो रही है और जनता इससे त्रस्त हो रही है। उन्होंने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया।

Hindi News / Meerut / अब कांग्रेस नेत्री नगमा ने दलित नाबालिग आैर युवाआें के लिए कर दी यह मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.