यह भी पढ़ें- अब झूठी कॉल कर राशन मंगाने वालों की खैर नहीं, होगी यह कार्रवाई एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया शहर को पांच जोन, 15 सेक्टर में बांटा गया है। जोन में जोनल मजिस्ट्रेट और सीओ तैनात किए गए हैं। सेक्टर प्रभारी उस इलाके के थानाध्यक्ष रहेंगे। थाना प्रभारी के अलावा सभी क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई है। सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला ने आरएएफ जवानों के साथ कोतवाली, घंटाघर, खैरनगर बाजार, सर्राफा बाजार, देहली गेट, लिसाड़ी रोड, हापुड़ अड्डा चौराहा आदि इलाकों में फ्लैग मार्च किया। वहीं सिविल लाइन सीओ संजीव देशवाल और इंस्पेक्टर नौचंदी आशुतोष कुमार ने अपने इलाके में पैदल मार्च किया।
इस दौरान कैंट सीओ हरिमोहन सिंह और सदर बाजार थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने सोतीगंज चौराहा पर लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की है। वहीं शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर आरएएफ और पीएसी भी लगाई जाएगी। एसपी सिटी डाॅ. एएन सिंह ने बताया कि धार्मिक स्थलों के बाहर पीएसी को तैनात किया जाएगा। वहीं ड्रोन से भी शहर में नजर रहेगी। ड्रोन सुबह और शाम दो बार आसमान से लोगों पर नजर रखेंगे। उन्होंने बताया कि सभी को जरूरत का समान घर पर ही पहुंचाया जाएगा। किसी को कोई परेशानी होती है तो उसके लिए हेल्पलाइन नंबर है।