मेरठ

युवक घर के सामने कर रहे थे छेड़छाड़, हंगामे के बाद फैला सांप्रदायिक तनाव

Highlights

मेरठ के शास्त्रीनगर क्षेत्र की घटना
भाजपाइयों ने थाने में किया हंगामा
पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा

मेरठSep 10, 2019 / 08:03 am

sanjay sharma

police

मेरठ। सोमवार की देर रात शास्त्रीनगर के एल. ब्लाक में विशेष संप्रदाय के दो युवकों की वजह से क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। दोनों युवक एक घर के बाहर काफी देर से चक्कर लगा रहे थे। उन्हें टोका तो युवक मारपीट पर उतर आए। इसके बाद यहां सांप्रदायिक तनाव फैल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को थाने में ले आयी, यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर हंगामा किया। देर रात तक हंगामेदार स्थिति बनी रही।
यह भी पढ़ेंः युवती से दुष्कर्म मामले में आया नया मोड़, पुलिस कराएगी चार साल के बच्चे का डीएनए टेस्ट

शास्त्रीनगर के एल. ब्लाक में सोमवार की रात करीब दस बजे विशेष संप्रदाय के दो युवक एक घर के सामने काफी देर से चक्कर लगा रहे थे। कुछ लोगों की नजर इन पर पड़ी तो घर में मौजूद युवक को उन्होंने बताया। लोगों का कहना है कि दोनों घर की महिलाओं से छेड़छाड़ के मकसद से यहां चक्कर लगा रहे थे। युवक व घर के अन्य लोगों ने भी घर में ताकाझांकी करने वाले इन दोनों युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। जब काफी देर हो गई तो घर के युवक ने दोनों युवकों को टोका तो नोकझोंक शुरू हो गई। दोनों अभद्रता पर उतर आए। धीरे-धीरे मामला बढ़ता चला गया किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
यह भी पढ़ेंः प्रेमी के मामा ने मिलवाने के बहाने किया किशोरी से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अपने नाम नाजिम और दाउद बताए हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर ही रही थी कि कुछ भाजपाई थाने पहुंच गए और हंगामा किया और दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ। इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर के बाद जांच की जा रही है और दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Meerut / युवक घर के सामने कर रहे थे छेड़छाड़, हंगामे के बाद फैला सांप्रदायिक तनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.