संप्रदायिक बवाल की सूचना पर एसपी सिटी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से घटना की जानकारी ली। मारपीट में करीब 4 लोग घायल हो गए हैं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इलाके में पीएसी और फोर्स को तैनात कर दी गई है।
यह भी पढ़ें
CTET paper 2022 लीक मामले में फरार आरोपी को STF ने पकड़ा, कीमती मोबाइल बरामद
क्षेत्र के पार्षद शहजाद मेवाती सहित कई लोगों पर हमले और मारपीट का आरोप है। एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि होली के चंदे को लेकर झगड़ा हुआ। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।दूसरी तरफ भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा समेत तमाम नेता थाने में पहुंचकर हंगामा किया। मौके पर एसएसपी और डीएम भी पहुंच गए। थाने में आधी रात तक हंगामा चलता रहा।