यह भी पढ़ें- 8 जून की तैयारी में जुटे लोग, मॉल में होने लगी साफ-सफाई, मंदिरों को लेकर भी आई बड़ी खबर बता दें कि मौत का आंकडा मेरठ का प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। यहां कोरोना से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 21 लोगों के डिस्चार्ज करने के बाद से यहां 371 लोगों को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है।
सीएमओ डाॅ. राजकुमार ने बताया कि दो इनमें से अपने परिवार के संपर्क वाले हैं, जो एक गाजियाबाद व एक मेरठ का निवासी हैं।
सीएमओ डाॅ. राजकुमार ने बताया कि दो इनमें से अपने परिवार के संपर्क वाले हैं, जो एक गाजियाबाद व एक मेरठ का निवासी हैं।
इनके साथ ही एक हरवांस विहार, गांव मलिक मधियान, एक हॉस्पिटल कंपाउडर शास्त्री नगर, एक लालकुर्ती निवसी, चार एक प्राइवेट हॉस्पिटल के कर्मचारी, चार महिला और एक पुरूष इश्वरपुरी निवासी, एक आदर्श नगर और अन्य में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन सभी को क्वारंटीन करा दिया गया है। सीएमओ ने बताया कि नई चेन की कड़ी तलाशने मे काफी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। लोगों को खुद नहीं पता कि वे अब कहां से संक्रमित हो रहे हैं।