यह भी पढ़ेंः Career Tips: पत्रकारिता के क्षेत्र में कॅरियर बनाएं चमकदार, इन बातों पर रखें फोकस पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में गलन की स्थिति बनी हुई है। जनवरी खत्म होने को है, लेकिन ठंड का प्रकोप अभी कम नहीं हो रहा है। रोजाना 10-12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने से ठिठुरन और बढ़ गई है। दिन का तापमान 16 डिग्री पहुंच गया है तो रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। अधिकतम आर्द्रता 92 व न्यूनतम 74 प्रतिशत के आसपास है। मौसम खराब होने से प्रदूषण भी बढ़ रहा है। मेरठ में ही पिछले 24 घंटे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 192 से 218 तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ेंः राजनाथ सिंह की कड़े पहरे में होगी रैली, एक लाख कार्यकर्ताओं के लिए की जा रही तैयारी नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का असर 30 जनवरी तक रहने की संभावना है। तब तक आसमान में बादलों से तेज धूप नहीं निकल पाएगी। साथ ही 28 व 30 जनवरी को बारिश के आसार हैं। 30 जनवरी को सीजन की आखिरी बारिश मानी जा रही है। उसके बाद मौसम में बदलाव आएगा और तेज धूप से लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि रात को ठंड बनी रहेगी। मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर अभी कुछ दिन और रहेगा। सुबह के समय कोहरा रहेगा और ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। जनवरी के आखिरी दिनों में बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः भाजयुमो ने CAA के स्थान पर CCA के समर्थन में निकाली रैली, देखें वीडियो वेस्ट यूपी का अनुमानित मौसम तारीख- अधि.-न्यूनतम तापमान- मौसम 21 जनवरी- 19-7 डिग्री- धुंधला 22 जनवरी- 21-8 डिग्री- धुंधला 23 जनवरी- 20-8 डिग्री- धुंधला 24 जनवरी- 19-6 डिग्री- धुंधला
25 जनवरी- 20-7 डिग्री- धुंधला 26 जनवरी- 21-7 डिग्री- धुंधला 27 जनवरी- 24-10 डिग्री- धूप 28 जनवरी- 21-9 डिग्री- बौछारें 29 जनवरी- 22-7 डिग्री- बादल, धूप 30 जनवरी- 18-8 डिग्री- बादल, बौछारें
31 जनवरी- 18-8 डिग्री- चमकदार धूप 01 फरवरी- 18-9 डिग्री- चमकदार धूप 02 फरवरी- 18-8 डिग्री- चमकदार धूप 03 फरवरी- 21-7 डिग्री- चमकदार धूप