मेरठ

CNG कार वाले हो जाएं सावधान, RTO विभाग करेगा गाड़ियों को सीज

आरटीओ मेरठ हिमेश तिवारी ने बताया कि किसी भी वाहन की फिटनेस 15 साल के लिए होती है। वाहन संचालक वाहनों की फिटनेस 5 साल तक बढ़ाने के लिए सीएनजी किट फिट कराते हैं।

मेरठSep 02, 2021 / 01:27 pm

Nitish Pandey

मेरठ. वाहनों में सीएनजी किट लगवाने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं। आरटीओ विभाग अब सीएनजी लगवाने वाले वाहनों पर सख्ती करने जा रहा है। आरटीओ विभाग की ओर से सख्ती उन वाहनों पर होगी जो कि 15 साल पुराने है और उनमें सीएनजी किट लगी है या फिर ऐसे चालक अपने वाहन में सीएनजी किट लगवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Delhi-Meerut Expressway News 2021: तय हो गई टोल की दरें, परिवहन मंत्रालय ने जारी की सूची

जल्द शुरू होगा चेकिंग अभियान

आरटीओ विभाग अब 15 साल पुराने वाहनों के लिए सीएनजी किट लगवाने की मान्यता नहीं देगा। इसके अलावा जिन गाड़ियों में पहले ऐसी किट लगाई जा चुकी है, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जल्द ही जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और ऐसी गाड़ियां पकड़े जाने पर उनको जब्त किया जाएगा।
सड़कों पर फर्राटा भर रही हैं गाड़ियां

बता दें कि महानगर से लेकर देहात क्षेत्र तक सीएनजी किट लगी गाड़ियां फर्राटा भर रही है। इन गाड़ियों में सीएनजी किट के अलावा पेट्रोल टैंक भी रखा हुआ है। जिले में कई बार ऐसे हादसे भी हो चुके हैं जिसमें सीएनजी किट लगी गाड़ियों में आग लग चुकी है।
गाड़ियों को किया जाएगी सीज

आरटीओ मेरठ हिमेश तिवारी ने बताया कि किसी भी वाहन की फिटनेस 15 साल के लिए होती है। वाहन संचालक वाहनों की फिटनेस 5 साल तक बढ़ाने के लिए सीएनजी किट फिट कराते हैं। जांच में सामने आया कि कुछ वाहन संचालकों ने पेट्रोल टैंक हटाकर सीएनजी की आरसी पर एंट्री करा ली है। लेकिन यह काम पूरा होने के बाद गाड़ी स्वामियों ने फिर से पेट्रोल टैंक भी गाड़ी में फिट करा लिए। ऐसे में वाहन फर्जी तरीके से ड्यूअल फ्यूल ऑप्शन पर वाली हो गई, जो कि परिवहन नियमों तहत नहीं है। ऐसे में 15 साल पुराने वाहनों पर सीएनजी किट की मान्यता पर रोक लगा दी है। सीएनजी लगे वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे वाहनों की जांच करवाई जाएगी और डबल फ्यूल लगे वाहन पाए गए तो उनको सीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

यूपी के प्रयागराज के रहने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौड़ा पड़ने से निधन

Hindi News / Meerut / CNG कार वाले हो जाएं सावधान, RTO विभाग करेगा गाड़ियों को सीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.