यहां पर जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी तथा गडकरी सहारनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां भी जनसभा तथा एनएचएआइ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास होना है। इस हाई-वे को बागपत की लाईफ लाईन कहा जाता है। इसके बनते ही बागपत को ऑक्सीजन मिल जायेगी और यहां के विकास में चार चांद लगने तय है। मुख्यमंत्री खुद इस हाई-वे के माध्यम से बागपत को संजीवनी देने के लिए दुसरी बार बागपत पहुंच रहे हैं, जिससे बागपत की राजनीतिक दिगज्जों में भी हडकंप मचा है, क्योंकि बागपत के चुनावी मुददों से हाई-वे का मुददा गायब हो जायेगा और मंत्री सत्यपाल को इसका भरपुर फायदा मिलेगा।