मेरठ

बारिश में सीएम योगी की गायों का हुआ ये हाल,बह गए गोशाला सुविधाओं के दावे

Cows Bad Condition in Meerut पिछले तीन दिन से मेरठ में जमकर बारिश हो रही है। ऐसी बारिश में जहां समान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। वहीं दूसरी ओर पशुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में सीएम योगी जी गायों का बुरा हाल हैं। मेरठ की सड़कों पर सीएम योगी की गाय बारिश में भीग रही हैं। बारिश में भीगती गायों की सुध लेने वाला कोई नहीं हैं। गोरक्षा की बड़ी बातें वाले इस समय गायब हैं। लाखों रुपये खर्च कर मेरठ में खोली गईं गोशालाओं में भी इन गायों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।

मेरठOct 09, 2022 / 03:20 pm

Kamta Tripathi

बारिश में सीएम योगी की गाय का हुआ ये हाल, हवा हुए गोशाला संचालकों के दावे

Cows Bad Condition in Meerut आज रविवार को सुबह से हो रही तेज बारिश दोपहर तक भी जारी है। बारिश का हाल ये है कि जगह—जगह जलभराव के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मुख्यमंत्री योगी जी की गायों का बारिश में बुरा हाल है। गोशालाओं में आवारा गायों को रखने के दावे तो बहुत किए जाते हैं। लेकिन लाखों खर्च कर बनाई गई इन गोशालाओं की हकीकत पानी में भीग रहीं ये गाय बता रही हैं। यह हाल सिर्फ एक ही सड़क का नहीं हैं।
महानगर के सभी सड़कों पर इस समय बारिश में गाय पूरी तरह से भीग गई हैं। बारिश में भीगती इन गायों को ना तो चारा नसीब हो रहा है और ना कोई छत। प्रदेश में गायों की सुरक्षा और उनके चारा पानी के दावे तो बड़े—बड़े किए जाते हैं। लेकिन हकीकत क्या है यह बारिश में सबके सामने हैं। बारिश के चलते धान की पराली को भी नुकसान हुआ है। बारिश में धान के खेतों में पानी भर गया है। धान की पराली को किसान पशुओं के चारे के रुप में भी उपयोग करते हैं।
यह भी पढ़ें

Weather Update Today : मेरठ सहित इन जिलों में बारिश का ग्रे अलर्ट जारी,अक्टूबर में सावन जैसा बरसे मेघ

बारिश से धान की फसलों में पानी भरने से पराली पूरी तरह नष्ट हो गयी है। जिससे पशुपालकों को और परेशानी का का सामना करना पड़ रहा है। इस समय कई जगहों पर धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है। कुछ किसानों ने धान की कटाई भी शुरू की थी। लेकिन बारिश अब किसानों के लिए आफत बन गयी है। बारिश के कारण खेतों में पानी भरा हुआ है। जिससे धान की फसल अब बेकार हो रही है।

Hindi News / Meerut / बारिश में सीएम योगी की गायों का हुआ ये हाल,बह गए गोशाला सुविधाओं के दावे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.