मेरठ

Breaking: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर पहुंचते ही ‘विशेष’ हो गर्इ सुरक्षा व्यवस्था, इन्होंने संभाला मोर्चा

भाजपा उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन का दूसरा सत्र
 

मेरठAug 11, 2018 / 06:00 pm

sanjay sharma

Breaking: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर पहुंचते ही ‘विशेष’ हो गर्इ हो सुरक्षा व्यवस्था, इन्होंने संभाला मोर्चा

मेरठ। डेढ़ साल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह चौथा दौरा है। इस जनपद में एेसा कभी नहीं हुआ कि प्रदेश का मुख्यमंत्री इतने समय में चार बार आ गया हो, ये योगी का इस शहर के प्रति विशेष लगाव ही है, लेकिन चौथी बार जब मुख्यमंत्री आए हैं तो इस बार उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था है। वैसे तो हर बार उनकी सुरक्षा विशेष ही हाेती है, लेकिन इस बार खुफिया विभाग के आतंकी हमले के अंदेशे के इनपुट के बाद उनकी सुरक्षा जिस तरह इस बार कड़ी की गर्इ, वैसी कभी नहीं देखी गर्इ। परतापुर हवार्इ पट्टी से लेकर एनएच-58 बार्इपास रोड स्थित सुभारतीय विश्वविद्यालय तक बहुत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गर्इ थी।
यह भी देखेंः प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का पहला सत्र शुरू, एेसे होगा राजनाथ, योगी आैर शाह का स्वागत

यह भी देखेंः राम मंदिर पर बोले प्रदेश अध्यक्ष, यह भाजपा का चुनावी मुद्दा नहीं
मंच पर पहुंचते ही एसपीजी ने संभाली कमान

परतापुर हवार्इ पट्टी पर करीब साढ़े तीन बजे पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आैर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा इनके यहां उतरते ही बढ़ा दी गर्इ। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर खुफिया विभाग ने आंतकी हमले की आशंका के इनपुट दिए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की गर्इ आैर नए सिरे से सुरक्षा प्लान तैयार किया गया।
यह भी पढ़ेंः हार्इकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलाें का भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले हंगामा, देखें तस्वीरें

यह भी पढ़ेंः भाजपा की इस बड़ी बैठक में हिस्सा लेंगे ये धुरंधर, दो दिन के छह सत्रों में होगा मिशन 2019 के लिए मंथन

सीएम रात को करेंगे यहीं पर विश्राम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में ही विश्राम करेंगे, क्योंकि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दोे दिवसीय बैठक रविवार को दोपहर तक चलेगी। इसी केे मद्देनजर सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री पर आतंकी हमले की आशंका के खुफिया विभाग के इनपुट पर अलर्ट, अब विशेष सुरक्षा व्यवस्था होगी यहां

Hindi News / Meerut / Breaking: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर पहुंचते ही ‘विशेष’ हो गर्इ सुरक्षा व्यवस्था, इन्होंने संभाला मोर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.