यह भी पढ़ेंः दूल्हे के दोस्त लौट रहे थे बारात से, रोडवेज बस की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े, तीन की मौत जिलाधिकारी ने लिया एक्शन जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि इंचौली के ग्राम जमालपुर-जलालपुर में अवैध कब्जे की शिकायत पर पैमाइश कराने पर ग्राम के गौरव पुत्र हरेन्द्र, देवेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, सोहनवीर पुत्रगण हुकुम सिंह व रणजीत सिंह पुत्र भगत सिंह के विरूद्ध सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के चलते एफआईआर दर्ज करायी गर्इ है। एफआईआर क्षेत्र के लेखपाल रविदत्त शर्मा द्वारा दर्ज करायी गर्इ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा तथा किसी भी अवैध कब्जेदार को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ेंः सीडीओ के नेतृत्व में जनपद में चलेगा यह अभियान, इसके लिए की गर्इ है बड़ी तैयारी यह था पूरा मामला उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल 2018 को ग्राम जमालपुर-जलालपुर में खसरा संख्या 552 क्षेत्रफल 0.1540 हेक्टेयर की पैमाइश की गर्इ। पैमाइश में खसरा संख्या 552 (शमशन) त्रिभुज की आकृति में है, जिस पर गौरव पुत्र हरेन्द्र निवासी ग्राम जमालपुर-जलालपुर का अवैध कब्जा पाया गया। देवेन्द्र सिंह योगेन्द्र सिंह, सोहनवीर सिंह पुत्र हुकम सिंह, रणजीत सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी का शमशान पर अवैध कब्जा पाया गया।