CM Yogi visits Meerut : मेरठ में आज पांच घंटे रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, गन्ना भुगतान सहित 15 योजनाओं की करेंगे समीक्षा
पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे कमिश्नरी सभागार पहुंचे जहां पर उन्होंने सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं के प्रगति की समीक्षा अधिकारियों के साथ शुरू की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ एक.एक लाभार्थी तक हर हाल में पहुंचना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त को भी निर्देश दिए कि वो खुद सभी विकास परियोजनाओं की धरातल पर समीक्षा करें। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री मंडलीय समीक्षा बैठक के बाद चौधरी चरण सिंह विवि प्रेक्षागृह मे आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जाएगे। जहां पर वो छात्र.छात्राओं को टैबलेट का वितरण भी करेंगे।