यह भी पढ़ेंः दुपहिया वाहन पर बैठने वाले हो जाएं होशियार, नहीं किया ये काम तो देना पड़ेगा भारी-भरकम जुर्माना वेस्ट यूपी में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की रात करीब आठ बजे प्रदूषण से प्रभावित जनपदों के अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। उन्होंने अफसरों से स्पष्ट कहा है कि प्रदूषण को बढऩे से रोकें और इसका इंतजाम करें। मेरठ के जिलाधिकारी अनिल ढींगरा का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। मेरठ के पीएम 2.5 का स्तर 393दर्ज किया गया है। इंतजामों से कुछ कमी आयी है।
यह भी पढ़ेंः अयोध्या फैसले से पहले वेस्ट यूपी में अलर्ट, पुलिस की शरारती तत्वों और संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी इसी बीच, स्कूलों ने अपने यहां के बच्चों के लिए मास्क पहनने की अपील फिर जारी की है। साथ ही स्कूलों के परिसर में लगे पेड-पौधों व ग्राउंड में पानी का छिड़काव करवाने की बात कही है। इसके अलावा कक्षाओं के बाहर होने वाली प्रार्थना व खेल संबंधी गतिविधियां रोकने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही एमडीए की टीमों को भी शहर में चल रहे निर्माणों कार्यों के लिए सामग्री ढकवाने के निर्देश दिए गए हैं।