मेरठ

सीएम आॅफिस से आयी काॅल तो यहां पकड़ा गया बूचड़खाना

संबंधित थाना पुलिस को बगैर बताए दौराला व मवाना की डायल 100 टीम ने मारा छापा
 
 
 

मेरठFeb 26, 2018 / 12:17 pm

sanjay sharma

मेरठ। योगी सरकार के अवैध रूप से चल रहे बूचड़खाने को बंद करने के आदेश के बाद भी फलावदा में गुपचुप तरीके से अवैध रुप से बूचड़खाना चलता पाया गया। स्थानीय पुलिस को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। लोगों ने सोचा कि अब थाना पुलिस और मेरठ पुलिस अधिकारियों को सूचना के बाद भी कुछ नहीं हो रहा, तो क्यों न लखनऊ में शिकायत की जाए। लोगों ने लखनउ मे मुख्यमंत्री कार्यालय फोन कर इसकी शिकायत की, तो लखनऊ कंट्रोल रूम के आदेश पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में मांस बरामद किया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को दबोचा लिया। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ेंः Rashtrodaya Live: माेहन भागवत ने कहा- हमें कट्टर होना चाहिए, सम्पूर्ण समाज को आरएसएस बनना होगा

पुलिस ने कार्रवार्इ नहीं की थी

पिछले कई माह से फलावदा क्षेत्र में गुपचुप तरीके से अवैध रूप से स्लाटर हाउस चल रहा था। सूत्रों की मानें तो यह स्लाटर हाउस पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था। इस स्लाटर हाउस से लोग परेशान थे। कटने वाले पशुओं का खून जमीन के भीतर नाली बनाकर डाला जा रहा था। जिससे आसपास के क्षेत्र का पानी भी दूषित हो गया था। इस अवैध स्लाटर हाउस की शिकायत कई बार अधिकारियों से की जा चुकी थी, लेकिन कुछ निष्कर्ष नहीं निकल रहा था। लोगों ने लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय पर इसकी शिकायत की। जिस पर लखनऊ पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल करने को बोला गया। इस पर लखनऊ पुलिस कंट्रोल रूम को फलावदा में अवैध रूप से बूचड़खाना संचालित किए जाने की सूचना दी। सूचना पर तत्काल जिले के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया। इस पर अधिकारियों ने मवाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए।
यह भी पढ़ेंः Rashtrodaya Live: दरगाह पर ‘राष्ट्रोदय’ का पोस्टर, देश में प्यार बढ़ने के लिए दुआ

फलावदा पुलिस को नहीं बताया

फलावदा पुलिस को मामले की जानकारी दिए बिना दौराला और मवाना की डायल 100 मौके पर पहुंची। मवाना और दौराला क्षेत्र की 100 डायल पुलिस की गाड़ियों ने फलावदा में मवाना रोड पर पुराने बूचड़खाने के निकट रफीक के नलकूप पर छापा मारा, तो नलकूप की होदी में भरे पानी में भारी मात्रा में स्टोर किया गया मृत पशुओं का मांस बरामद किया। मौके से कस्बा निवासी शबनूर को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने दो बाइक, एक स्कूटर व गोश्त ढोने के लिए प्रयुक्त होने वाला स्कूटर ठेला बरामद किया है। इसके बाद आरोपी को फलावदा पुलिस को सौंप दिया गया। छापेमारी के चलते कस्बे के मीट माफियाओं में हड़कंप मचा है।
यह भी पढ़ेंः Rashtrodaya Live: देशभक्ति, संस्कृति, समरसता आैर भगवा का नया अध्याय मेरठ से

 

 

 

Hindi News / Meerut / सीएम आॅफिस से आयी काॅल तो यहां पकड़ा गया बूचड़खाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.