यह भी देखेंः मेरठ में दिखा पाकिस्तानी तितली का असर यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी ‘तितली’ के कारण इन 24 घंटों में यूपी समेत उत्तर भारत के राज्यों में मच सकती है तबाही, मौसम वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी मौसम वैज्ञानिकों की यह चेतावनी मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में तितली तूफान की आहट ने सबके होश उड़ा दिए हैं। मौसम को लेकर जहां लोग सोच रहे थे कि सर्दियों की जल्द ही सौगात मिलने वाली है, वहीं उत्तर पूर्वी भारत के कुछ राज्यों में तूफान का खतरा बढ़ता दिख रहा था। गुरुवार को मौसम में बदलाव देखने को भी मिला। देश के समुद्र तटीय इलाकों का मौसम बिगड़ना शुरू हो गया और चक्रवाती तूफान ने कहर मचाना भी शुरू कर दिया। इस तूफान का नाम ‘तितली’ है। जिसका कहर बंगाल की खाड़ी के तटीय क्षेत्र उत्तर भारत के कई राज्यों पर देखने को मिला।
यह भी पढ़ेंः लौटते मानसून में इन दो दिनों में होगी झमाझम बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने जतार्इ संभावना गुरुवार को दिनभर बदलता रहा मौसम तितली उत्तर भारत राज्यों के लिए मुसीबत बनेगा ऐसा मौसम विभाग का अनुमान है। पश्चिम उप्र के भी कुछ जिलों में तितली के कारण अगले 24 घंटे के भीतर बारिश हुर्इ। इसका प्रभाव देश और उत्तरी हिस्सों में 13 अक्टूबर तक अधिक होगा। वरिष्ठ भूगोल वैज्ञानिक आैर मौसम वैज्ञानिक डा. कंचन सिंह ने बताया कि ग्यारह अक्टूबर को दिन में वेस्ट यूपी में मौसम में जो बदलाव देखा गया है, वह तितली साइक्लोन की वजह से बदला।