भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव अमर सिंह पट्टी निवासी 10 वर्षीय जीतू पुत्र मांगेराम के साथ कैलाशवती शिक्षण संस्थान में कक्षा 10 के छात्र ने गुरुवार दोपहर को जमकर मारपीट करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्कूल से घायल छात्र जीतू घर पहुंचा। जहां पर उसकी मां ने गांव में ही एक चिकित्सक को बुलाकर उपचार दिलाया। इसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती करा दिया। आज सुबह बच्चे की हालत बिगड़ती गई और उसने दम तोड़ दिया। छात्र की मौत की सूचना पर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण कैलाशवती शिक्षण संस्थान एवं विद्यालय में जमा हो गए और जमकर हंगामा कर दिया।
यह भी पढ़ें