यह भी पढ़ेंः आरएसएस ने एेसे मनाया हिन्दू नव वर्ष, पथ संचलन में हुर्इ पुष्प वर्षा वैज्ञानिक तरीके से होगा कूड़े का निस्तारण कमिश्नर ने गांवड़ी में 44 एकड़ भूमि में बनाए गए नगर निगम कूड़ा घर का उपयोग कर वहां कूड़े का निस्तारण वैज्ञानिक तरीके से करने के लिए निर्देशित किया तथा नाला सफाई का रोस्टर बनाने तथा उसको प्रकाशित कराने के लिए भी कहा, ताकि आमजन को भी पता हो सके कि उनके क्षेत्र के नाले की सफाई किस तिथि को कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम किसी भी मशीन को लेकर अनुपयोगी खड़ा न करें। उन्होंने नगर निगम के सभी वाहनों का प्रतिदिन की खपत की आख्या देने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को मोटर ट्रांसपोर्ट सेक्शन डिपोट बनाने के निर्देश दिए।