यह भी पढ़ेंः पवन जल्लाद ने कहा- Nirbhaya के दरिंदों को फांसी देने पर मुझे मिलेगी बहुत शांति कड़ाके की ठंड के कारण स्कूलों की दस से ज्यादा दिन की छुट्टी हो चुकी है। वेस्ट यूपी (West UP) के कई जनपदों में तो ठंड के कारण जिला प्रशासन ने छुट्टी कर रखी है। मेरठ जनपद (Meerut District) में स्कूल खुले हुए हैं, लेकिन स्कूल के बच्चे अब भी ठंड के कारण छुट्टी चाहते हैं। पिछले दो दिन से जनपद में बारिश हो रही है। मेरठ के आसपास के जनपदों हापुड़, बागपत और मुजफ्फरनगर में ठंड के कारण छुट्टी कर दी गई है। इसे देखते हुए मेरठ जनपद के स्कूली बच्चों ने दिनभर छुट्टी की घोषणा का इंतजार किया, लेकिन शाम तक जब डीएम अनिल ढींगरा (DM Anil Dhingra) ने छुट्टी के आदेश जारी नहीं किए तो बच्चों ने बीएसए (BSA), डीआईओएस (DIOS) व अन्य अफसरों के यहां छुट्टी किए जाने संबंधी आदेश के बारे में पूछा। जब उन्हें बताया गया कि छुट्टी का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है तो बच्चों ने बुधवार की रात में डीएम अनिल ढींगरा के सीयूजी नंबर पर ही फोन करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: JNU Attack के विरोध में सपाइयों ने किया अनोखा प्रदर्शन, आरोपियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग फोन करने के दौरान बच्चे बड़ी मासूमियत से डीएम से पूछ रहे थे कि डीएम अंकल, स्कूलों की छुट्टी है क्या। डीएम बार-बार मना कर देते। काफी फोन आने के बाद डीएम ने अपने कर्मचारी को फोन दिया। इसके बाद जब किसी बच्चे का फोन आया तो बच्चे का नाम, क्लास और स्कूल का नाम लेकर फोन काट दिया जाता। बाद में डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि मेरठ में स्कूलों में अवकाश संबंधी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।