यह भी पढ़ेंः कुख्यात ने दरेागा के बेटे से मांगे शराब के पैसे, नहीं मिलने पर पत्नी की हत्या होली की मस्ती में इससे पहले हाेलिका दहन भक्त प्रहलाद की जय के उद्घोष के साथ हुआ। जनपद में 600 से ज्यादा स्थानों पर होलिका दहन हुआ, लेकिन कुछ स्थानों को छोड़ दिया जाए, तो सभी स्थानों पर शुभ मुहूर्त पर नहीं, बल्कि अपनी-अपनी सुविधाआें के साथ होलिका दहन किया गया। डीजे के साथ युवकों ने टोलियां बनाकर होलिका दहन पर डांस किया, हालांकि कुछ जगह इनमें आपस में झड़पें भी हुर्इ, लेकिन मोहल्ले के बुजुर्गों ने समझा-बुझाकर इन्हें शांत किया आैर ये फिर जुट गए होली के हुड़दंग में शहर के हिन्दू-मुस्लिम मिश्रित इलाकों में भी मुस्लिमों ने होलिका दहन में पूरा साथ दिया आैर एक-दूसरे से गले लगकर हाेली की शुभकामनाएं दी आैर दुल्हैंडी पर कहीं से भी कोर्इ झड़प या कहासुनी की कोर्इ घटना नहीं है।
मस्जिद के चारों ओर डाला सुरक्षा घेरा होली के साथ-साथ जुमे की नमाज के दौरान पुलिस ने जिले की सभी संवेदनशील स्थलों पर बनी मस्जिदों के चारों ओर सुरक्षा घेरा तैनात कर दिया। इस सुरक्षा घेरे के भीतर सिर्फ नमाज अदा करने वाले ही जा सकते थे। होली पर रंग खेल रहे लोगों के वाहनों को मस्जिद से दूर ही डायवर्ट कर दिए गए। दोपहर 12 बजे से ही शहर के सभी संवेदनशील प्वाइटों पर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए थे। महानगर के 33 संवेदनशील प्वाइंट पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया हुआ था। महानगर के आठ संवेदनशील थाना क्षेत्रों के 70 संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती। कई स्थानों पर पीएसी और आरएएफ की कंपनियां तैनात की गई थी।