सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन ने बताया कि स्क्रब टाइफस से एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। हालांकि अभी पूरी तरह से कुछ कहा नहीं जा सकता है। एलाइजा टेस्ट की रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं बच्चे का इलाज करने वाले चिकित्सक डा0संदीप ने बताया कि अस्पताल की लैब में बच्चे को स्क्रब टाइफस की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद उसका एलाइजा टेस्ट मेडिकल के माइक्रोबायलाजी लैब में भेज दिया गया था। बच्चा पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। इलाज के बाद भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।
यह भी पढ़े : मेरठ में पुलिसकर्मियों के बीच खूनी संघर्ष में जमकर हुई चाकूबाजी, एक सिपाही गंभीर वहीं स्क्रब टाइफस से मृत बच्चे अहमद के पिता सलीम का कहना है कि उसको कई दिन से बुखार आ रहा था। अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां अहमद की दोनों किडनी भी फेल हो गईं थी। लाख कोशिशों के बाद भी उसको नहीं बचाया जा सका। सीएमओ मेरठ डा0 अखिलेश मोहन ने बताया कि बीमारी से बचाव के लिए बच्चों को जंगल और झाड़ी खेत जैसी जगह पर जाने से बचाना चाहिए। इसके अलावा अगर किसी को बुखार होता है तो उसको तुरंत चिकित्सक को दिखाकर इलाज शुरू कर देना चाहिए। इसमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। जरा सी लापरवाही जिदंगी पर भारी पड़ सकती है।