मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे का कार्यक्रम लगभग अब पक्का हो गया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ 26 अगस्त को पहले हापुड़ और उसके बाद मेरठ आएंगे। 27 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ से बुलंदशहर और उसके बाद गाजियाबाद समीक्षा करने के लिए जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि गाजियाबाद के बाद मुख्यमंत्री नोएडा जा सकते हैं। देर रात मुख्यमंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम जारी हो सकता है।
यह भी पढ़ें
चकबंदी अधिकारियों की लापरवाही पर किसान ने खाया जहर, पीएम से सीएम तक कर चुका था फरियाद
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को शासन से मिली सूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री मेरठ मंडल के दो दिवसीय दौरे पर 26 अगस्त को आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 को हापुड़ में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वो वहां पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर को दो बजे हापुड़ से मेरठ पहुंचेंगे। जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विवि ऑडिटोरियम में छात्रों को टैबलेट वितरण करेंगे। उसके बाद पुलिस लाइन से नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। संभावना जताई जा रही है। शाम को मंडल की समीक्षा बैठक करेंगे। जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर मेरठ में मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम का कार्यक्रम हो सकता है। संभावना जताई जा रही है कि इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अगस्त को बुलन्दशहर रवाना हो जाएंगे।