मेरठ

शाकाहारी परिवार को परोस दिया चिकन, फैमिली ने रेस्टोरेंट पर लगाया धर्म भ्रष्ट करने का आरोप, मचा बवाल

मेरठ से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रेस्टोरेंट के स्टाफ दिखाई पड़ रहे हैं और कुछ लोग उनपर नाराज होते हुए दिखाई दे रहे हैं। होटल स्टाफ पर आरोप लगा रहे हैं कि उनको वेज फूड की जगह जानबूझ कर नॉनवेज फूड खिला दिया गया।

मेरठDec 08, 2024 / 06:37 pm

Prateek Pandey

मेरठ के गंगानगर के एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार शाम एक परिवार को गलती से मांसाहार परोस दिया गया जिससे बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। परिवार ने वेटर और स्टाफ पर जानबूझ कर धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने और उल्टियां होने का दावा किया जा रहा है।

क्या है मामला?

परिवार में पति-पत्नी और उनके बच्चे शामिल थे रोमियो लेन रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। उन्होंने “विलायती वेज” का ऑर्डर दिया था। हालांकि वेटर गलती से रोस्ट चिकन परोस गया। परिवार को खाने के दौरान स्वाद अजीब लगा, तो उन्होंने वेटर को बुलाया। यह पता चलने पर कि उन्हें चिकन परोसा गया है तो परिवार ने हंगामा शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री की जमीन शत्रु संपत्ति घोषित, क्यों छिड़ा है इस जमीन पर बनी मस्जिद पर बवाल?

मांसाहार खाने बिगड़ी तबीयत

चिकन परोसने वाले वेटर का नाम सुल्तान था जिसे लेकर परिवार ने और आक्रोशित होकर स्टाफ पर जानबूझकर धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें रेस्टोरेंट स्टाफ गलती स्वीकार करता दिखाई दे रहा है। मांसाहार खाने का पता चलते ही परिवार की महिला सदस्य की तबीयत खराब हो गई और उसे उल्टियां होने लगीं। 
रेस्टोरेंट के मैनेजर ने स्वीकार किया कि गलती से दूसरे टेबल का ऑर्डर परिवार को परोस दिया गया और इसके लिए खेद जताया। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने बताया कि परिवार की ओर से शिकायत मिली है। मामला खाद्य सुरक्षा से जुड़ा है और जांच कराई जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Meerut / शाकाहारी परिवार को परोस दिया चिकन, फैमिली ने रेस्टोरेंट पर लगाया धर्म भ्रष्ट करने का आरोप, मचा बवाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.