आज सुबह औघडनाथ मंदिर में स्थापित राधाकृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण को गंगाजल से स्नान कराने के बाद सुंदर वस्त्र धारण कराए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंगल गीत गाते हुए राधाकृष्ण के जयकारे लगाए। इसके बाद भगवान को भोग लगाया गया। श्रद्धालुओं ने प्रभु के चरणों में माथा टेककर भंडारे में निर्मित कढ़ी, चावल का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सैकड़ों भक्त मौजूद रहे। इसके बाद मेरठ के प्रत्येक मोहल्ले और प्रमुख इलाकों में स्थित विभिन्न मंदिरों में कृष्ण भगवान की छठी धूमधाम से मनाई गई। भगवान का भोग लागने के बाद जगह-जगह कढ़ी-चावल का प्रसाद बांटा गया। वहीं कहीं पर हलुआ.पूड़ी और सब्जी का प्रसाद बंटा गया।
यह भी पढ़ें
Shri Krishna Janmashtami 2022 : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सजे मेरठ के मंदिर, भक्तों की उमड़ी भीड़
शहर के पुराने बाजार स्थित राम जानकी मंदिर, कृष्ण राधा मंदिर, खाटू श्याम बाबा मंदिर, बुढाना गेट हनुमान मंदिर, नई सड़क भोलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, शिव मंदिर के अलावा अन्य धार्मिक स्थलों पर भगवान श्रीकृष्ण की छठी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कई स्कूलों में भगवान श्रीकृष्ण की छठी के मौके पर श्रीराधा कृष्ण की लीलाओं का मंचन किया।