मुआवजे की रकम को लेकर परवीन का पूरे परिवार से विवाद चल रहा है। बताया कि परवीन ने पुलिस को कई तरह के आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिए थे। गुलफाम ने बताया कि भाई की ससुराल पक्ष ने एक परिचित गुलफाम के माध्यम से 22 अक्टूबर 2021 को व्हाट्सएप मैसेज भेजा था। जिसमें प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का लेटर पैड था। जिसमें रिजवान और उसके परिजनों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए एडीजी मेरठ जोन को निर्देशित किया था। इसके बाद दूसरे पक्ष की ओर से फोन कर ब्लैकमेल किया और कहा कि मुकदमे से बचना है तो समझौता कर लो। इसके अलावा धमकी भी दी गई। वहीं पुलिस से उठवाने की बात कही गई।
यह भी पढ़ें