मेरठ

chaudhary charan singh death anniversary: पश्चिम UP में हाईकोर्ट बेंच चाहते थे बड़े चौधरी, इंदिरा गांधी को लिखा था पत्र

chaudhary charan singh death anniversary: पश्चिम यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग उठाने वाले पहले व्यक्ति चौधरी चरण सिंह थे। चौधरी चरण सिंह ने 38 साल पहले पश्चिम यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मुददे पर तत्कलीन प्रधानमंत्री को पत्र लिया था।

मेरठMay 29, 2023 / 01:48 pm

Kamta Tripathi

chaudhary charan singh death anniversary: चौधरी चरण सिंह पश्चिम यूपी में हाईकोर्ट की बेंच चाहते थे। वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बैंच का मुद्दा भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह ने 38 साल पहले उठाया था। उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इसे पश्चिम उत्तर प्रदेश के हक में बताया था। वर्ष 1981 में बागपत के अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उनके दिल्ली स्थित आवास पर जाकर मिला और हाईकोर्ट बैंच के लिए समर्थन मांगा।
इस पर बड़े चौधरी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पत्र लिखकर जनता की मांग न्यायोचित ठहराया था। इस पत्र की प्रतिलिपि बड़े चौधरी ने हाईकोर्ट बैंच की संघर्ष समिति मेरठ को भी भेजी थी। चौधरी चरण सिंह किसान राजनीति के क्षीतिज पर लगभग पांच दशक तक छाए रहे। वह कृषि अर्थव्यवस्था की गहरी समझ रखने वाले उच्च कोटि के विद्धान, लेखक एवं अर्थशास्त्री थे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी अपनी पहचान है।
चौधरी चरण सिंह ने गाजियाबाद में वकालत शुरू की थी। वे 1929 में कांग्रेस में शामिल हुए। महात्मा गांधी के सत्याग्रह आंदोलन में भाग लिया और तीन बार जेल भी गए। उन्होंने सरकारी नौकरियों में कृषकों और कृषि मजदूरों के बच्चों के लिए 50 फीसदी आरक्षण की मांग की थी। उसके बाद से आज तक पश्चिम यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग लगातार चली आ रही है।


यह भी पढ़ें

Chaudhary Charan Singh Death Anniversary: छपरौली में ना लहर काम करती ना हवा, 85 साल से कायम चरण सिंह का जलवा

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की आज पुण्यतिथि है। रमाला चीनी मिल की स्थापना कराकर किसानों के लिए उन्होंने तरक्की की नई राह खोली थी। वह दो बार मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री रहने के बावजूद सादगी की मूर्ति और आमजन के हितैषी थे। करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक वर्तमान राजनीतिज्ञों के लिए मिसाल हैं।

Hindi News / Meerut / chaudhary charan singh death anniversary: पश्चिम UP में हाईकोर्ट बेंच चाहते थे बड़े चौधरी, इंदिरा गांधी को लिखा था पत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.