मेरठ

CCSU Meerut : चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं की तिथि घोषित, 2 जुलाई से शुरू होंगे Exam

CCSU Meerut की स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 2 जुलाई से शुरू होकर 27 अगस्त तक चलेंगी

मेरठJun 12, 2021 / 10:42 am

lokesh verma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. CCSU Meerut : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक और और परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। विवि की परीक्षाएं अब दो जुलाई से शुरू होंगी, जो कि 27 अगस्त तक चलेंगी। परीक्षा की तिथि घोषित होते ही विवि से संबंधित महाविद्यालयों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार भी प्रश्नों की संख्या और परीक्षा समय को कम कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सड़क पर बाइक बेचने उतरे कांग्रेसी

बता दें कि सीसीएसयू की परीक्षाएं एक दिन में चार पालियों में होंगी। इस बार छात्र-छात्राओं को परीक्षा में डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा। प्रश्नपत्र में प्रश्नों की संख्या भी आधी रहेगी। वहीं, इस बार प्रायोगिक परीक्षा नहीं होगी। लिखित परीक्षा के अंक के आधार पर प्रायोगिक परीक्षा में भी अंक दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय स्नातक दूसरे वर्ष की भी परीक्षा कराएगा। विश्वविद्यालय ने जो परीक्षा कार्यक्रम बनाया है। उस पर 15 जून को होने वाली परीक्षा समिति की मुहर लगनी बाकी है।
परीक्षा का यह होगा समय

– सुबह 7.00 बजे 8.30 बजे
– 9.30 से 11.00 बजे बजे
– 12.00 से 1.30 बजे
– 2.30 से 4.00 बजे तक।

दरअसल, विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षा पहले हुई थीं। उसकी मूल्यांकन प्रक्रिया रुकी हुई है। अब जब कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन छुट्टी शुरू हो गई है। ऐसे में विश्वविद्यालय मूल्यांकन की तैयारी में भी जुट गया है। ग्रीष्मकालीन छुट्टी को देखते हुए रेगुलर शिक्षक मूल्यांकन में कम आ सकते हैं। ऐसे में सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के शिक्षक लगाएं जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी में आज दस्तक दे सकता है माॅनसून, तीन दिन भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं, यलो अलर्ट जारी

Hindi News / Meerut / CCSU Meerut : चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं की तिथि घोषित, 2 जुलाई से शुरू होंगे Exam

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.