मेरठ. चौधरी चरण सिंह विवि ( Chaudhary Charan Singh university ) में अब पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ( Chaudhary Charan Singh ) और बाबू जगजीवनराम ( babu jagjivan ram ) सहित देश की प्रमुख 25 हस्तियों के विचारों और उनकी जीवनी से छात्र-छात्राएं रूबरू हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें
काशी के गांव होंगे शहर जैसे, अयोध्या मॉडल की तर्ज पर हाईटेक होगी महादेव की नगरी
राजनीति विज्ञान विषय ( Political science subject ) के इंडियन पॉलिटिकल थॉट ( Indian political thought ) के पेपर के सिलेबस में इन दिग्गजों को शामिल किया गया है। कन्वीनर प्रो. पवन कुमार शर्मा के अनुसार चौधरी चरण सिंह के विचारों और उनकी जीवनी को छात्रों को पढ़ाया जाएगा। इनके अलावा जिन दिग्गज राजनीतिज्ञ के बारे में छात्र पढेंगे और जानेंगे। उनमें दादा भाई नौराजी, अब्दुल कलाम आजाद, सरोजनी नायडू, मौलाना हसरत नौमानी सहित 25 दिग्गज शामिल होंगे। इन सभी दिग्गजों के राजनीति विचार बीए राजनीतिक विज्ञान में पढाया जाएगा। इन सभी राजनीतिज्ञों के जीवनी और विचार धाराओं से भी छात्र रूबरू होंगे। यह भी पढ़ें