पुलिस के मुताबिक विनीत गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के मंडोला गांव का निवासी था। विनीत खरखौदा के चरक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस प्रथम वर्ष का छात्र था। विनीत नालपुर में ग्रामीण सोमेंद्र के मकान पर किराए पर रहता था। शनिवार रात्रि विनीत कमरे पर था। उसने छत पर लगे पंखे से रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। आज रविवार सुबह जब देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो विनीत के मकान मालिक ने आवाज लगाई। इसके बाद उसने जंगले से झांककर देखा तो छात्र विनीत फांसी के फंदे पर झूल रहा था। मामले में पुलिस को सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें