मेरठ

Meerut News: चरक आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या, माता-पिता के लिए सुसाइट नोट में लिखी ये बात

Meerut News: मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र स्थित चरक आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या का ली है। छात्र ने मौके एक सुसाइट नोट छोड़ा है।

मेरठJul 09, 2023 / 01:14 pm

Kamta Tripathi

Meerut News: चरक आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या, माता-पिता के लिए सुसाइट नोट में लिखी ये बात

Meerut News: मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र में चरक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। छात्र का शव कमरे में फंदे पर लटका हुआ था। कमरे से एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खरखौदा में चरक आयुर्वेदिक कॉलेज में मृतक छात्र पढ़ाई कर रहा था। आज रविवार को जब छात्र को नाश्ते के लिए बुलाने गए तो काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। इस पर मकान मालिक ने खिड़की से झांककर देखा तो उसके पांव तले जमीन खिसक गई। छात्र का शव फंदे पर लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।


पुलिस के मुताबिक विनीत गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के मंडोला गांव का निवासी था। विनीत खरखौदा के चरक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस प्रथम वर्ष का छात्र था। विनीत नालपुर में ग्रामीण सोमेंद्र के मकान पर किराए पर रहता था। शनिवार रात्रि विनीत कमरे पर था। उसने छत पर लगे पंखे से रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। आज रविवार सुबह जब देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो विनीत के मकान मालिक ने आवाज लगाई। इसके बाद उसने जंगले से झांककर देखा तो छात्र विनीत फांसी के फंदे पर झूल रहा था। मामले में पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें

UP Weather Update: बारिश ने तोड़ा 20 साल का रिकार्ड, इन जिलों में भीषण बारिश और ब्रजपात का रेड अलर्ट

मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली। जहां एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा है कि उसके माता-पिता की पहले मौत हो गई है। अब वह आत्महत्या कर रहा है। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद मृत छात्र के परिजन के अन्य सदस्य पहुंच गए हैं।

Hindi News / Meerut / Meerut News: चरक आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या, माता-पिता के लिए सुसाइट नोट में लिखी ये बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.