जल कलश स्थापना का है विशेष महत्व :— पंडित भारत ज्ञान भूषण ने बताया कि जल ही जीवन है। चाहे हमारा शरीर हो या पृथ्वी,अधिकांश भाग अर्थात दो तिहाई हिस्सा जल से ही निर्मित है। इसलिए हमारा जल प्रधान जीवन हुआ इसलिए जल के देवता जल कलश की स्थापना जीवनी शक्ति को बढ़ाने के लिए सबसे अधिक आवश्यक होती है। पृथ्वी पर जल है तो जीवन है जीवन है तो सभी प्रकार की खुशहाली है इसलिए जल, लक्ष्मी का भी प्रतीक माना जाता है। जल देवता वरुण देव श्री झूलेलाल जयंती पर करें जल कलश स्थापित विशेष मुहूर्त में।
ये हैं घटस्थापना के शुभ मुहूर्त :— घटस्थापना मुहूर्त 13 अप्रैल 2021 मंगलवार मिथुन लग्न का लाभ मुहूर्त:- प्रातः 9:35 से 11:48 बजे तक अभिजीत योग का अमृत मुहूर्त:- दोपहर 11:55 से 12:46 बजे तक
देवी पूजन का विशेष मुहूर्त:- दिन में 3:00 बजे से 4:38 बजे तक रात लाभ मुहूर्त: 7:30 से 9:00 तक रात्रि शुभ अमृत मुहूर्त: 10:30 से 1:35 बजे तक