यह भी पढ़ेंः मायावती के खास रहे पूर्व सांसद की पिस्टल से सरेराह बरसाई गई गोलियां, हुई बड़ी कार्रवाई उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ चहन सिंह सुबह 11 बजे कमिश्नरी पार्क में अनिश्चतकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए धीरज गोयल, तरूण खटीक, इरशाद सैफी, डा. शोएब खान, आशीष और विजय पटेल आदि ने कहा कि बिजली चोरी विभागीय अधिकारी कर्मचारी करा रहे हैं। विभागीय कर्मियों के घरों में बिजली का दुरुपयोग हो रहा है। प्रीपेड मीटर जेब पर डकैती डाल रहा है। चहन सिंह ने कहा कि चारों मांगें पूरी होने पर ही धरना खत्म होगा। आंदोलन को किसान महक सिंह, सुरेंद्र, सुमित कसाना ने भी समर्थन दिया। चहन सिंह ने कहा कि वे तब तक भूख हड़ताल पर रहेंगे जब तक कि उनकी मांगें मानी नहीं जाती है। उन्होंने कहा कि बिजली के चाइनीज मीटर आज रेलगाड़ी की स्पीड से भी तेज भाग रहे हैं। जनता इन मीटरों से त्रस्त है। आज बिजली का बिल इतना बढ़कर आ रहा है कि लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये जनता की मांगें हैं, जिनको लेकर वे भूख हड़ताल कर रहे हैं।