यह भी पढ़ें- 5 अगस्त को 500 ध्वज पताकाओं और 10008 दीपों से जगमग होगा यूपी का ये शहर शासन की ओर से सभी महाविद्यालयों को ई-कंटेंट के माध्यम से चार अगस्त से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के लिए कहा गया है। अभी तक विश्वविद्यालय ने बगैर परीक्षा लिए छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया है। ऐसे में कॉलेज छात्रों को किस तरह से पढ़ाएंगे। इसे लेकर वह असमंजस की स्थिति में हैं। विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को प्रमोट करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। यूजी और पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षा को लेकर भी विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारी कर रहा था। ये परीक्षाएं 13 अगस्त से होनी थी, लेकिन अब विश्वविद्यालय बंद होने का फर्क इन परीक्षाओं पर पड़ेगा। माना जा रहा है कि ये परीक्षाएं अब 13 अगस्त की बजाय सितंबर में प्रारंभ हो सकती हैं।
चार अगस्त से विश्वविद्यालय की आनलाइन पढ़ाई शुरू हो रही हैं। साथ ही इग्नू और दूरदर्शन पर आने वाले शैक्षणिक प्रोग्राम के विषय में भी छात्रों को बताया जाएगा। इस दौरान केवल विश्वविद्यालय का प्रशासनिक कार्यालय खुला रहेगा, लेकिन कर्मचारियों को आपस में मिलने की इजाजत नहीं है। विवि की प्रोवीसी डाॅ. वाई विमला ने बताया कि शासन के निर्देश पर विवि से संबद्ध सभी कालेजों को आगामी 31 अगस्त तक के लिए बंद किया जा चुका है। फाइनल वर्ष की परीक्षाएं भी अब 13 अगस्त के स्थान पर सितंबर से प्रारंभ होगी। हालांकि इसकी अभी कोई तिथि निश्चित नहीं की गई है।