मेरठ

CCSU Meerut Open Merit 2019: सीसीएसयू ने जारी की पहली ओपन मेरिट, जानिए कब तक होंगे एडमिशन

CCSU Meerut की पहली Open Merit List के बाद 20 हजार छात्र-छात्राओं ने डाउनलोड ऑफर लेटर
मंगलवार (आज) CCSU Meerut के कॉलेज जारी करेंगे कट ऑफ
यूजी की खाली सीटों के लिए CCSU Meerut ने ऑनलाइन पोर्टल फिर से खोला

मेरठJul 09, 2019 / 12:30 pm

sharad asthana

CCSU Meerut Open Merit 2019: सीसीएसयू ने जारी की पहली ओपन मेरिट, जानिए कब तक होंगे एडमिशन

मेरठ। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (CCSU Meerut) ने सोमवार को पहली ओपन मेरिट लिस्‍ट (Open Merit List) जारी कर दी है। इसके बाद कॉलेज मंगलवार को कट ऑफ लिस्‍ट (Cutt Off List) जारी करेंगे। इसके लिए स्‍टूडेंट्स कसे कॉलेजों के संपर्क में रहना होगा। इसके लिए मेरठ व सहारनपुर मंडल के नौ जिलों के 20 हजार छात्र-छात्राओं ने ऑफर लेटर डाउनलोड किए। पहले दिन पहली ओपन मेरिट के आधार पर 2101 एडमिशन हुए।
यह भी पढ़ें

ccsu

U Meerut Merit List 2019: यूनिवर्सिटी की दूसरी मेरिट लिस्‍ट जारी, जानिए कब तक ले सकेंगे एडमिशन

स्‍टूडेंट्स ने किए ऑफर लेटर डाउनलोड

CCSU Meerut की यूजी कोर्सों की दूसरी मेरिट लिस्‍ट के एडमिशन होने के बाद सोमवार को चौ. चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने पहली ओपन मेरिट (Open Merit List) जारी की। यह बची हुई सीटों के लिए जारी की गई है। इसके बाद स्‍टूडेंट्स ने ऑफर लेटर डाउनलोड करके कॉलेजों में जमा करा दिए। एक साथ ऑफर लेटर आने से कॉलेज छात्रों की कैटेगिरी में फंस गए और कट ऑफ लिस्‍ट (Cutt Off List) जारी नहीं कर पाए। माना जा रहा है क‍ि मंगलवार को कॉलेज Cutt Off List जारी कर देंगे। इसके बाद उसमें नाम आने वाले स्‍टूडेंट्स एडमिशन ले सकेंगे। पहली ओपन मेरिट लिस्‍ट (Open Merit List) के आधार पर छात्र और छात्राएं कॉलेजों में 12 जुलाई तक प्रवेश ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें

CCSU Meerut Merit List 2019: यूनिवर्सिटी ने जारी की पहली लिस्‍ट, बीकॉम की कट ऑफ सबसे ज्‍यादा

कॉलेज के संपर्क में रहें स्‍टूडेंट्स

पहली ओपन मेरिट (Open Merit List) के जरिए एडमिशन की राह देख रहे स्‍टूडेंट्स को कॉलेज के संपर्क में रहना होगा। कॉलेज मंगलवार को ऑफर लेटर्स को देखते हुए कट ऑफ जारी करेंगे। ज्‍यादातर कॉलेज नोटिस बोर्ड पर ही कट ऑफ लिस्‍ट (Cutt Off List) लगाएंगे। लिस्‍ट में नाम आने के बाद स्‍टूडेंट्स को एडमिशन के लिए ज्‍यादा समय भी नहीं मिलेगा।
CCSU Meerut ने दिया एक और मौका

वहीं, कई छात्र और छात्राएं ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए अप्‍लाई नहीं कर पाए थे। उनको सीसीएयसू (CCSU Meerut) ने एक और मौका दिया है। यूजी की ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल कोर्सों की खाली सीटों के लिए यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन पोर्टल फिर से खोल दिया है। इससे स्‍टूडेंट्स को एडमिशन के लिए पंजीकरण करने का एक और मौका मिल गया है। अब तक यूजी में 52139 एडमिशन हो चुके हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Meerut / CCSU Meerut Open Merit 2019: सीसीएसयू ने जारी की पहली ओपन मेरिट, जानिए कब तक होंगे एडमिशन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.