मेरठ

CCSU की मार्च में स्थगित की गई मुख्य परीक्षाएं अब जुलाई में

Highlights
– लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दी गई थी मुख्य परीक्षाएं- यूजीसी के निर्देशों के अनुसार जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होगी परीक्षाएं

मेरठJun 06, 2020 / 11:51 am

lokesh verma

मेरठ. कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में स्थगित कर दी गई सीसीएसयू की मुख्य परीक्षाएं अब जुलाई के प्रथम सप्ताह में कराने का निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया है। बता दें कि सीसीएसयू की मुख्य परीक्षाएं कोरोना वायरस के कारण मार्च में स्थगित कर दी गई थीं। लॉकडाउन बढ़ने की वजह से परीक्षाओं की तिथि जारी होने के बाद भी दोबारा से विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें स्थगित किया गया है। अब यूजी-पीजी की परीक्षाओं को कराने के लिए यूजीसी सभी राज्यों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि वह परीक्षा को संचालित कराने के लिए कार्यक्रम बना सकें।
यह भी पढ़ें- नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी समेत चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, कार्यालय सील कर सभी कर्मियों को छुट्‌टी पर भेजा

यूजीसी के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, सीसीएसयू जुलाई के पहले सप्ताह में परीक्षाएं आयोजित करा सकता है। वही परीक्षाएं कराने के लिए विश्वविद्यालय व उससे संबंधित कॉलेजों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा। यूजीसी ने कहा है कि परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। ऐसे में यूजीसी का कहना है कि परीक्षा 2 से 3 शिफ्टों में आयोजित की जाए, ताकि एक साथ अधिक भीड़ एकत्रित नहीं हो सके। परीक्षा हॉल में एक सीट से दूसरी सीट के मध्य में कम से कम 2 गज से ज्यादा दूरी रखनी होगी।
यह भी पढ़ें- मेरठ में कोरोना की नई चेन मिलने से हड़कंप, एक महिला की मौत, जेल के दो बंदी समेत 8 नए केस मिले

Hindi News / Meerut / CCSU की मार्च में स्थगित की गई मुख्य परीक्षाएं अब जुलाई में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.