यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा इस तारीख से हो जाएगी शुरू, शासन आैर प्रशासन की इस बार हैं ये विशेष तैयारियां 1450 किलोवाट का सोलर पावर ग्रिड पिछले वर्ष यूजीसी ने देशभर के विश्वविद्यालयों को सोलर कैंपस में बदलने के निर्देश दिए थे। यूपी में सीसीएसयू पहला ऐसा विश्वविद्यालय था, जिसने इस पर सबसे पहले काम शुरू किया। कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने सोलर कैंपस बनाने का प्रस्ताव ईसी में पारित करा दिया। खास बात यह है कि विश्वविद्यालय ने 1450 किलोवाट के इस सोलर पावर ग्रिड पर एक भी रुपया खर्च नहीं किया है। पूरा खर्च कंपनी ने उठाया है। कंपनी और विश्वविद्यालय के बीच 25 साल का करार है।
यह भी पढ़ेंः Breaking: अखिलेश के खास सिपाही को कार्यकर्ताआें के साथ लिया गया हिरासत में प्रतिमाआें का अनावरण किया स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की मांग लंबे समय से एबीवीपी कर रही थी जबकि 2016-17 सत्र में कैंपस के छात्रसंघ अध्यक्ष देवेश राणा ने धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा लगवाने का प्रस्ताव विश्वविद्यालय को दिया था। दोनों ही प्रतिमाएं कैंपस में स्थापित करा दी गर्इ हैं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके तनेजा, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, कांता कर्दम, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, सोमेन्द्र तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा, सुनील भराला आदि भी उपस्थित रहे।