यह भी पढ़ेंः अफसरों ने आदेश नहीं माने तो डीएम ने लिया ये कड़ा एक्शन छात्रों की गुंडई पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। बुधवार को स्पोर्ट्स ग्राउंड में दौड़ लगा रहे एक युवक पर कुछ अराजक तत्वों ने हमला कर दिया। मारपीट के बाद फायरिंग कर फरार हो गए। युवक ने मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उस समय तो मामला शांत हो गया। लेकिन देर रात फिर से अज्ञात लोगों ने कैंपस में फायरिंग शुरू कर दी। जिससे दहशत फैल गई।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में सिपाहियों को गोली मारकर भाग रहे दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर बुधवार शाम सात बजे माछरा निवासी बंटी शर्मा अपनी बहन के साथ विवि के स्पोर्ट्स ग्राउंड में दौड़ लगा रहा था। बंटी का कहना है कि वह आर्मी की तैयारी कर रहा है, जबकि उसकी बहन का 16 सितंबर को फिजिकल टेस्ट है। जिसकी तैयारी के लिए भाई-बहन दौड़ लगा रहे हैं। इसी दौरान चार हमलावर उनके पास पहुंचे और उनके नाम पूछते ही मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह दोनों ने भागकर बचाव किया। उसके बाद वहां मौजूद अन्य छात्रों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की, जिस पर हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्र मौके पर पहुंचे। दोनों भाई बहनों से पूछताछ की गई। घटना के बाद दोनों घबराए हुए है। हमले की वजह पता नहीं चल पाई है। पीड़ित युवक ने मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। वहीं इसके बाद देर रात फिर से कैंपस फायरिंग की आवाज से दहल उठा। कैंपस में कई राउंड फायरिंग की गई।
यह भी पढ़ेंः शराब के नशे में जेठ ने किया दुष्कर्म तो पति ने दे दिया तीन तलाक विवि के चीफ प्रोक्टर प्रो. वीरपाल सिंह का कहना है कि फायरिंग के आरोपी युवकों को ट्रेस किया जा रहा है। पीड़ित युवक के साथ एक लड़की भी थी, जिसे युवक ने अपनी बहन बताया। जिसके साथ मारपीट की सूचना है, फायरिंग की सूचना नहीं है।