मेरठ

Special Cauliflower : इस फूलगोभी की खासियत जान हो जाएंगे हैरान, हर घर इसके स्वाद का मुरीद

Special Cauliflower मेरठ के शास्त्रीनगर इलाके में इस समय फूलगोभी और हरी सब्जियों का स्वाद सर चढ़कर बोल रहा है। खास बात ये कहें कि इस फूलगोभी और हरी सब्जियों का हर घर दीवाना है। मेरठ के पॉश इलाके शास्त्रीनगर में इस समय ये हर घर के गार्डन में इसकी खेती की जा रही है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसको पैदा करने में किसी प्रकार के कैमिकल या रसायन खाद का प्रयोग नहीं किया गया। ये फूलगोभी पूरी तरह से आर्गेनिक है।

मेरठApr 01, 2022 / 08:12 am

Kamta Tripathi

Special Cauliflower : इस फूलगोभी की खासियत जान हो जाएंगे हैरान, हर घर इसके स्वाद का मुरीद

Special Cauliflower कोराना संक्रमण काल में लगे लॉकडाउन के समय का उपयोग लोगों ने सब्जी उगाने और उसकी खेती को जानने में किया। जिसका परिणाम ये हुआ कि आज मेरठ की पॉश कालोनियों में घर के भीतर और घर के बाहर खाली जगह में सब्जियां पैदा की जा रही है। इन सब्जियों में सभी प्रकार की हरी सब्जियां हैं। लेकिन सबसे मजेदार बात है कि इन कोठियों के बाहर खाली पड़ेे मैदान में ऐसी फूलगोभी पैदा की जा रही है जो कि पूरे 12 महीने होती है।
इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी खेती में किसी प्रकार के रसायनिक खाद या फिर पेस्टीसाइट का उपयोग नहीं किया गया है। इस फूलगोभी की खेती में पूरी तरह से गोबर की खाद का उपयोग किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप इसमें गजब का स्वाद आ रहा रहा है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस फूलगोभी में न तो किसी प्रकार का कोई रोग लगता है और न किसी प्रकार का कोई कीड़ा मेरठ के शास्त्रीनगर में आमतौर पर हर घर के बाहर बची जगह इस समय सब्जी की खेती के लिए उपयोग में लाई जा रही है। लोग घर के बाहर खाली पड़ी जगह का उपयोग हरियाली और सब्जी पैदा करने में उपयोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : Banking Rules Change : दो अप्रैल से बदल रहे इन दो बैंकों के नियम, खाता धारकों पर पड़ेगा सीधा असर


मिल रही ताजी और हरी पौष्टिक सब्जियां
इस तरह की खेती करने से लोगों को घर में ही हरी और ताजी पौष्टिक सब्जियां मिल रही हैं। इस सब्जी की सबसे बड़ी खासियत है कि इसका स्वाद बहुत बेहतर होता है और यह आसानी से पक भी जाती है। शास्त्रीनगर जे ब्लाक निवासी शरद बताते हैं कि कोरोना संक्रमण काल में लगे लॉकडाउन के बाद से उन्होंने और कालोनी के सभी लोगों ने अपने गार्डन में ही हरी सब्जियों की खेती शुरू कर दी है। इसमें धनिया,मूली, गोभी ,बैगन के अलावा और भी सब्जियां हैं। इसी तरह से रजनी कहती हैं कि उन्हें सब्जियों के लिए अब बाजार जाने की जरूरत नहीं होती। अब तो वे अपने छोटे से गार्डन में ही घर पर बनाने के लिए हरी सब्जियां उगा लेती हैं। इससे एक तो ताजी सब्जियां मिलती हैं वहीं दूसरी ओर इस सब्जियों में किसी प्रकार का रासायनिक खाद का प्रयोग नहीं होने से यह खाने में भी स्वादिष्ट और स्वास्थ्य के लिए सेहतमंद होती है।
किराए पर रखा माली सप्ताह में एक दिन करता है देखभाल
अपने गार्डन में बोई हुई हरी सब्जियों की खेती की देखभाल के लिए लोगों ने माली को रखा हुआ है। ये माली एक महीने के 500 रुपये लेता है और महीने में हर रविवार को आकर गार्डन में बोई सब्जियों की देखभाल करता है। इसमें वह गोबर की खाद के अलावा आर्गेनिक कम्पोस्ट खाद डालता है।

Hindi News / Meerut / Special Cauliflower : इस फूलगोभी की खासियत जान हो जाएंगे हैरान, हर घर इसके स्वाद का मुरीद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.