बाहर खेल रहे थे लोहियानगर के-ब्लाक निवासी इमरान का पुत्र 13 वर्षीय सुहेल, सात वर्षीय समद पुत्र मईनुद्दीन और इंतजार का सात वर्षीय पुत्र साहिल घर के बाहर खेल रहे थे। खेलते हुए ही तीनों बच्चे रहस्मय तरीके से लापता हो गए। तीनों बच्चों के परिजनों ने लोहिया नगर कालोनी में तलाश की, लेकिन कहीं उनका पता नहीं चला, तो तीनों लापता
यह भी पढ़ेंः इस शहर में फंसी एंबुलेंस को रास्ता तक नहीं दिया जाता, स्मार्ट सिटी कैसे बन जाता! बच्चों के परिजन थाना खरखौदा पहुंचे और थाने में तीनों बच्चों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद से भी बच्चों का कोर्इ सुराग नहीं है। परिजनों के मुताबिक तीनों बच्चे मदरसे में पढ़ार्इ करते हैं। एसओ खरखौदा प्रमोद कुमार ने बताया कि बच्चों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। कई संभावित स्थानों पर दबिश देकर लोगों को उठाया गया है। पुलिस ने इनसे पूछताछ भी की है। किसी अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
तांत्रिक क्रिया करने वालों पर नजर लोहिया नगर कालोनी में तांत्रिक क्रिया करने वाले भी कई लोग रहते हैं। पुलिस की नजर इन लोगों पर भी है। इनके यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ये तांत्रिक तंत्र विद्या के लिए भी बच्चों का उपयोग करते हैं। तीनों
यह भी पढ़ेंः 150 साल बाद चंद्रमा को लाल आैर नीला होते देखकर यहां के बच्चे आैर बड़े हुए बेहद रोमांचित बच्चों के परिजनों के फोन पुलिस ने सर्विलांस पर लगाए हुए हैं। अंदेशा जताया जा रहा था कि कहीं फिरौती के लिए तो बच्चों का अपहरण नहीं किया गया, लेकिन तीनों बच्चों के परिजनों के पास अभी तक इस तरह का कोई फोन नहीं आया।