मेरठ

लॉकडाउन से गुस्साए व्यापारियों ने की बाजारों को खोलने की मांग, प्रशासन ने दिया ये आश्वासन

Highlights

संयुक्त व्यापार संघ के लोग अफसरों से मिले
व्यापारियों का उत्पीड़न रोके जाने की मांग
सुपर लॉकडाउन को छोड़कर खुलें बाजार

 
 
 

मेरठMay 21, 2020 / 05:06 pm

sanjay sharma

मेरठ। मेरठ जनपद प्रदेश के पांच जिलों को रखे गए रेड जोन में से एक है। इसलिए यहां अभी लॉकडाउन को लेकर उतनी ही सख्ती चल रही है, जैसी पिछले दिनों से। रेड जोन में होने के कारण न तो बाजार खुल पा रहे और न ही उद्योग। जनपद में 51 हॉटस्पॉट बन चुके हैं और 349 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 21 की मौत हो चुकी है, जबकि 177 मरीज ठीक हो चुके हैं। व्यापारी बाजार खोलने की लगातार मांग कर रहे हैं। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, कमल ठाकुर, सरदार दलजीत सिंह आदि गुरूवार को व्यापारियों की समस्याओं को लेकर तथा बाजारों को खोले जाने के संबंध मेें कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी में डीएम अनिल ढींगरा व एडीएम सिटी अजय तिवारी से मिले।
यह भी पढ़ेंः यूपी के इस जनपद में कोरोना वायरस का इतना बढ़ा खौफ कि सिर्फ 15 दिन में ही दोगुने से ज्यादा हुए मरीज

इस दौरान व्यापारी नेता अजय गुप्ता ने कहा कि सप्ताह में दो दिन सुपर लॉकडाउन किया जा रहा है जिसके चलते बाजारों को बाकी दिन बिना रोक-टोक के खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। उन्होंने डीएम के समक्ष पुलिस द्वारा व्यापारियों के साथ किये जा रहे दुव्र्यवहार के मामलों को भी प्रमुखता से उठाया तथा कहा कि व्यापारियों का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जिस पर डीएम ने उनसे कहा कि ईद के बाद बाजारों को खोलने की गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी। इसके लिए पुलिस को भी निर्देशित किया जायेगा कि वे व्यापारियों से दुव्र्यवहार न करें।
यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में गर्मी अपने तेवर दिखाने को तैयार, इतने दिन में 47 डिग्री तक पहुंचेगा पारा

वहीं ईद के बाद बाजार खोले जाने को लेकर व्यापार संघ जिला प्रशासन पर दबाव बना रहा है। व्यापारिक संगठनों का कहना है कि ईद के बाद बाजार खोलने की अनुमति दी जाए। बाजार सोशल डिस्टेंस के साथ ही अन्य सभी नियमों के दायरे में ही खोले जाएंगे। डीएम से मिलने के बाद व्यापारियों में उम्मीद जागी है कि अब ईद बाद बाजार खोले जा सकते हैं। विपुल सिंघल ने कहा कि बाजार खुलने के बाद सोशल डिस्टेंस और कोरोना संक्रमण को रोकने के पूरे उपाए किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग प्रशासन को पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है।

Hindi News / Meerut / लॉकडाउन से गुस्साए व्यापारियों ने की बाजारों को खोलने की मांग, प्रशासन ने दिया ये आश्वासन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.