यह भी पढ़ेंः इस संगठन ने सोनभद्र नरसंहार का आरोप आईएएस पर लगाया, राज्यपाल से की ये मांग, देखें वीडियो व्यापारियों ने पूरे थाने को जिम्मेदार बताया संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि व्यापारी रणजीत की मौत का जिम्मेदार पूरा थाना है। थानेदार प्रमोद गौतम ने पूरे प्रकरण में लापरवाही बरती है। इसलिए थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। आरोप लगाया कि मृतक रणजीत के पार्टनर ने बैंक मैनेजर से सांठगाठ कर उनकी गुप्त जानकारियों को बैंक से निकलवा लिया और उसके बाद उनका गलत प्रयोग किया। बता दें कि व्यापारी रणजीत ने एक मुकदमा बैंक के मैनेजर के खिलाफ दर्ज कराया था, जिसमें बैंक मैनेजर दोषी होने के बाद भी उसको गिरफ्तार नहीं किया जा रहा था। व्यापारी रणजीत इससे बहुत आहत थे।
यह भी पढ़ेंः सुनवार्इ नहीं होने से परेशान व्यापारी ने थाने के सामने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाई, देखें वीडियो शिकायत पर लापरवाही से लगार्इ थी आग पूरे मामले को लेकर रणजीत ने आईजी, एडीजी को भी वाट्सएेप किया था, लेकिन उसको कोई जवाब नहीं मिला। दो दिन पूर्व भी व्यापारी थाने गया था। जहां पर उसको कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली थी। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी अजय साहनी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक दरोगा को निलंबित कर दिया था, लेकिन थाना प्रभारी पर अधिकारी मेहरबान रहे। व्यापारी की मौत से व्यापारिक संगठनों में रोष है।