यह भी पढ़ेंः VIDEO: बकरीद से पहले बकरे को 100 रुपये की बीयर पिलाकर कई गुना फायदा लेने का खेल आया सामने मुनकाद अली ने ये कहा मेरठ में जुमे की नमाज सड़कों पर नहीं होने देने की एसएसपी की चेतावनी के बाद मुनकाद अली ने कहा है कि यह ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नहीं बल्कि तानाशाह सरकार और फिरकापरस्त ताकतें वर्ग विशेष का उत्पीडऩ कर रही हैं। जुमे की नमाज में काफी संख्या में लोग शोम होते हैं, इससे कम स्थान की वजह से सड़कों पर नमाज अदा की जाती है। सड़कों पर जुमे की नमाज पर रोक लगाने के पीछे सियासी ताकतें हैं। उसी मानसिकता के अफसरों को जिलों में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा एसएसपी के इस निर्णय पर विरोध रहेगा।
यह भी पढ़ेंः मायावती की उस महारैली की सफलता का अब आकर इनाम मिला मुनकाद अली को सड़क पर दो मस्जिदों में नमाज मेरठ शहर में दो मस्जिदों में जुमे की नमाज सड़कों पर होती है। इनमें इमलियान और लालकुर्ती स्थित मस्जिद शामिल हैं। रिपोर्ट में यह सामने आया है कि जुमे के दिन इन दोनों मस्जिदों में ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जाती है, क्योंकि सड़क पर नमाज होती है। एसएसपी ने इस समस्या को देखते हुए नमाज मस्जिदों के अंदर ही पढऩे की बात कही है। इस मामले को लेकर नायब शहर काजी जैनुस राशिद्दीन कई लोगों के साथ एसएसपी से मिले थे। उन्होंने कहा कि एसएसपी ने जुमे की नमाज मस्जिदों में पढऩे की बात कही है। इस पर लोगों से कहा गया है कि वे मस्जिद के अंदर ही नमाज पढ़ें।