मेरठ

मायावती के इस जन्मदिन पर बसपार्इ लेंगे उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की ये शपथ, शुरू कर दी इतने बड़े स्तर पर तैयारी, देखें वीडियो

बसपा सुप्रीमो मायावती का 15 जनवरी को है जन्मदिन
 

मेरठJan 13, 2019 / 03:16 pm

sanjay sharma

मायावती के इस जन्मदिन पर बसपार्इ लेंगे उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की ये शपथ, शुरू कर दी इतने बड़े स्तर पर तैयारी, देखें वीडियो

मेरठ। वर्ष 2019 के आम चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं। लगभग सभी दल चुनावी मैदान में लगभग उतर चुके हैं। वहीं बसपाई इस बार पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन पर एक संकल्प लेकर चुनावी तैयारियों का श्रीगणेश करेंगे। बताते चलें कि आगामी 15 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन मनाया जाएगा। इसको लेकर मेरठ में तैयारियां तेज हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ेंः एनआर्इए की टीम ने इस बार पुलिस के साथ छापेमारी गुप्त रखी तो पकड़ में आया ‘अफसर’, देखें वीडियाे

सपा-बसपा के गठबंधन के बाद से ही बसपाई मायावती का जन्मदिन मनाने के लिए जोरदार तैयारियां कर रहे हैं। बसपा कार्यालय पर प्रतिदिन बैठक हो रही है। बहन जी के जन्मदिन की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। बसपाइयाें का लक्ष्य मायावती के जन्मदिन पर भीड़ जुटाकर पार्टी की ताकत का अहसास कराना है। बसपाई इसके माध्यम से यह भी दिखाना चाहते हैं कि सपाई भी बहन जी के जन्मदिन पर उनके साथ शामिल हो रहे है। इसके लिए सपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित करने पर विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः लखनऊ में हुआ गठबंधन तो यहां शुरू हुई जश्न की तैयारी, देखें वीडियो

बीएसपी कार्यालय प्रमुख ब्रहम दास बौद्ध ने बताया कि इस बार बहन जी के जन्मदिन पर उनको 2019 में देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जन्मदिन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि बसपा कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि दलित समाज के साथ ही अन्य सर्वसमाज चाहता है कि बहन मायावती एक बार देश की प्रधानमंत्री बने। उन्होंने कहा कि इससे अच्छा और मौका हो ही नहीं सकता। 2019 में गठबंधन की जीत होगी और बहन जी प्रधानमंत्री बनेगी। इसके लिए सर्वसमाज ने तैयारी भी शुरू कर दी है। ब्रहम दास बौध ने कहा कि बहन जी का जन्मदिन शास्त्रीनगर के शेरगढ़ी गांव के पार्क में मनाया जाएगा। जिसमें केक काटा जाएगा। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर ही सभी लोग बहन जी को प्रधानमंत्री बनाने की शपथ लेंगे।

Hindi News / Meerut / मायावती के इस जन्मदिन पर बसपार्इ लेंगे उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की ये शपथ, शुरू कर दी इतने बड़े स्तर पर तैयारी, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.