यह भी पढ़ें
सामने आया सुनील राठी का धनंजय सिंह कनेक्शन, जानिए कैसे मिले दोनों
झांसी से लाया गया था बागपत आपको बता दें कि बसपा के पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित ने मुन्ना बजरंगी पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। इस मामले में मुन्ना बजरंगी की बागपत में कोर्ट में पेशी होनी थी। इसके लिए मुन्ना को झांसी जेल से बागपत लाया या था लेकिन पेशी से पहले ही उसे गोली मार दी गई। यह भी पढ़ें
पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या, जेलर व डिप्टी जेलर समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
पार्टी ने निकाला बाहर अब बसपा ने शिकायत करने वाले पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित को पार्टी से निकालकर सबको हैरत में डाल दिया है। बसपा ने दो बार विधायक रह चुके लोकेश दीक्षित को पार्टी से निकाल दिया है। इस बारे में विधायक लोकेश दीक्षित का कहना है कि उन्होंने पार्टी काे हमेशा समय दिया है और लोगों के लिए काम किया है। यही कारण है कि दो बार यहां की जनता ने उनको सम्मान दिया है। वह जल्द ही जनता के साथ इस पर मंथन करेंगे और नई पार्टी से अपनी राजनीति जारी रखेंगे। यह भी पढ़ें
इस कुख्यात पर लगा मुन्ना बजरंगी की हत्या का आरोप, जानिए कौन है वह
दो बार रह चुके हैं विधायक बसपा से दो बार विधायक रह चुके लोकेश दीक्षित को बुधवार को पार्टी से निकाल दिया गया। उन पर आरोप है कि वह पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में काम कर रहे थे। इसको लेकर उनको निष्कासित किया गया है। लोकेश दीक्षित को ही मुन्ना बजंरगी ने रंगदारी की धमकी दी थी। माना जा रहा है कि बसपा ने इस केस में नाम आने से बचने के लिए पूर्व विधायक से किनारा कर लिया है। वहीं लोकेश दीक्षित ने भी मुन्ना की हत्या के बाद अपनी जान को खतरा बताया था। यह भी पढ़ें
जानिए कौन है सुनील राठी, जिस पर लगा है मुन्ना बजरंगी को मारने का आरोप- देखें तस्वीरें
नई पार्टी करेंगे ज्वाइन पत्रिका से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, बसपा में रहकर मैंने हमेशा पार्टी हित में काम किया। लोगों के दिलों में पार्टी के प्रति प्यार भरा है, लेकिन आज जो कुछ मेरे साथ हुआ है, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे जनता कल भी प्यार करती थी और आज भी प्यार करती है। नई पार्टी ज्वाइन करने के सवाल पर उनका कहना था कि वह अपने सभी मित्रों और जनता के लोगों से राय लेंगे। वह जल्द ही मीडिया के सामने अपनी नई पारी का खुलासा करेंगे। यह भी पढ़ें