यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर बवालः फौजी जीतू से एसटीएफ ने छह घंटे की पूछताछ, आरोपी से मिली कर्इ चौंका देने वाली जानकारी सरकार की नजरें खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हापुड, बागपत, मुरादाबाद, सहारनपुर आदि पर पर टेढ़ी हुई हैं। शनिवार को शासन के निर्देश पर जिले में प्रशासन ने संबंधित विभागों के साथ हापुड़ रोड स्थित कई मीट प्लांटों पर छापेमारी की। पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक के मीट प्लांटों पर भी पहुंची और जांच की। जांच के दौरान दोनों ही नेताओं के प्लांटों पर खामियां ही खामियां मिली। सरकार की सख्ती के बाद डीएम ने मीट प्लांट और स्लाटर हाउस की जांच के लिए कई टीमें गठित की हैं।
यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर बवाल: जीतू फौजी पुलिस हिरासत में, एडीजी बोले एसआईटी की जांच में होंगे और खुलासे, देखें वीडियाे शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एक टीम पूर्व मंत्री हाजी याकूब के मीट प्लांट अल फहीम और पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के मीट प्लांट अल साकिब में जांच के लिए पहुंची। टीम ने दस्तावेज खंगाले और जांच की। टीम अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी। वहीं, बताया जा रहा है कि अन्य सभी मीट प्लांट और मीट फैक्ट्रियों के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। रविवार को भी प्रशासन और पुलिस प्रदूषण विभाग के अधिकारियों सहित सभी की जांच करेंगी। सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जांच की कार्रवाई अभी तो शुरू हुई है, यह अभी जारी रहेगी। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक फैक्ट्री सील रहेगी।