यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर बवाल के बाद बसपा के पूर्व विधायक और सांसद की मीट फैक्ट्रियों पर छापे से मचा हड़कंप मीट प्लांट पर ये हैं आपत्तियां हापुड़ रोड पर बसपा नेता याकूब कुरैशी की अलफहीम मीटेक्स प्लांट है। फैक्ट्री 13.17 हेक्टेयर भूमि पर बनी है।इसमें से कुल 10.75 हेक्टेयर भूमि सार्वजनिक सुविधाओं वाली सरकारी भूमि, 0.544 हेक्टेयर रोड वाइंडिंग, 1.132 हेक्टेयर भूमि ग्रीन वर्ज में है। इसमें से मात्र 0.137 हेक्टेयर भूमि ही औद्योगिक प्रयोग वाली है। कंपनी की ओर से मानचित्र स्वीकृति व भू उपयोग परिवर्तन के लिए आवेदन किया गया था। इस पर एमडीए ने कुछ आपत्तियां लगाई थीं जिसे पूरा न करने पर मानचित्र निरस्त कर दिया गया था और उसके कुछ समय बाद सील लगाकर एक जुलाई 2015 को ध्वस्तीकरण का आदेश कर दिया गया।
यह भी पढ़ेंः अब वकीलों ने मोदी-योगी सरकार को दी ये चेतावनी, अगले लोक सभा चुनाव में बिगड़ सकता है भाजपा का गणित, देखें वीडियो अपील लंबित चल रही अलफहीम मीटेक्स की ओर से आयुक्त न्यायालय और शासन में रिवीजन दाखिल हुआ है। इससे पहले जिसमें कुछ शर्तों का पालन करने पर मानचित्र स्वीकृति के लिए एमडीए बोर्ड के सामने प्रस्ताव रखने का निर्णय हुआ था। इसमें ग्रीन बेल्ट और रोड वाइंडिंग पर बने निर्माण को खुद ही ध्वस्त करना था। कब्जायी गर्इ सार्वजनिक भूमि को उतने ही क्षेत्रफल की भूमि कंपनी की ओर से खरीद करके उपलब्ध करानी थी। इसी साल 15 फरवरी को एमडीए बोर्ड की बैठक में जो शर्तें आयुक्त न्यायालय ने रखी थीं, उसकी रिपोर्ट पेश नहीं की गर्इ। बताते हैं कि इस मामले में अलफहीम मीटेक्स ने शमन मानचित्र का आवेदन और 25 लाख रुपये शमन शुल्क जमा किया था।
18 दिसंबर को प्लांट सील होगा एमडीए उपाध्यक्ष साहब सिंह का कहना है कि अलफहीम मीटेक्स को सील करने के लिए 18 दिसंबर तारीख निर्धारित की गर्इ है। पर्याप्त पुलिस फोर्स के लिए जिला प्रशासन व पुलिस को लिखा गया है। पहले सील की कार्रवार्इ की जाएगी।