यह भी पढ़ेंः बसपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान सपा विधायक रह गए बाहर, फिर हुआ ये ड्रामा याकूब पर हैं दस मुकदमे दर्ज बसपा प्रत्याशी याकूब कुरैशी पर अभी तक दस मुकदमे दर्ज हैं। इनमें मेरठ के थानों में पांच आैर बागपत के एक थाने में विभिन्न धाराआें में मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही चार मामले एमपी -एमएलए कोर्ट प्रयागराज में विचाराधीन हैं। इनमें से किसी पर भी दोष साबित नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ेंः इस महत्वपूर्ण सीट पर भाजपा सांसद को टिकट मिलते ही ऐसे शुरू हुआ विरोध, देखें वीडियो पिछले दो साल में बढ़ी सम्पत्ति बसपा प्रत्याशी याकूब कुरैशी आैर उनकी पत्नी की पिछले दो साल में चल-अचल सम्पत्ति करीब 31 लाख रुपये बढ़ी है। 2017 में विधान सभा चुनाव में उन्होंने अपनी चल सम्पत्ति 2.41 करोड़ आैर अचल सम्पत्ति 5.25 करोड़ घोषित की थी। लोक सभा चुनाव 2019 में उन्होंने चल सम्पत्ति 2.63 करोड़ आैर अचल सम्पत्ति 5.34 करोड़ दर्शायी है।