यह भी पढ़ेंः शादी के दौरान किए ये चार काम तो जाना पड़ सकता है जेल, पुलिस ने शुरू की सख्ती मेरठ में बसपा में मची हलचल की जानकारी पार्टी हाईकमान को मिलने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने दलित नेता के निष्कासन के बाद दूसरे दलित नेता को मेरठ में लगाने की रणनीति अपनाते हुए एमएलसी अतर सिंह राव को मेरठ और बुलंदशहर का इंचार्ज बनाया है। अतर सिंह राव ने चार्ज संभालने के बाद पार्टी कार्यालय में नगर निगम के पार्षदों के साथ बैठक की। जिलाध्यक्ष सुभाष प्रधान ने दावा किया कि बैठक में पार्टी के कई पार्षद शामिल हुए हैं। नए इंचार्ज अतर सिंंह राव का कहना है कि योगेश अनुशासनहीनता कर रहे थे, इसलिए उनका पार्टी से निकष्कासन किया गया। पार्टी ने उन्हें इतना सम्मान दिया, लेकिन वह कभी भाजपा तो कभी सपा में गुपचुप तरीके से लगे हुए थे। अब वह पार्षदों को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः यूपी के इस जनपद की मिठाइयों पर उठाए सवाल, जांच टीम ने अफसरों को बताया लापरवाह, देखें वीडियो वहीं महापौर सुनीता वर्मा का कहना है कि नगर निगम के जिन पार्षदों ने इस्तीफा दिया, उनमें इकरामुद्दीन, जाहरा, कय्यूम अंसारी, मोहम्मद शहजाद, शब्बीर कस्सार, आस मोहम्मद, असगरी बेगम, सईद अख्तर, रविंद्र कुमार, कुलदीप सिंह, प्रदीप वर्मा व अमित राव शामिल हैं।