यह भी पढ़ेंः अखिलेश के खास सिपाही के नेतृत्व मेंं हुआ बिल्कुल अलग अंदाज में प्रदर्शन, लगाए ये आरोप यह भी पढ़ेंः मेरठ में पहली बार देखा गया एेसा जानवर, लोगों में मचा हड़कंप र्इद आैर विश्व कप पर ये हैं खास आफर र्इद त्योहार के मौके पर बीएसएनएल विशेष आफर र्इद मुबारक काॅम्बे बाउचर जारी किया है। इस काॅम्बे बाउचर की कीमत सात सौ छियासी रुपये है। बाउचर में उपभोक्ताआें को 150 दिनों तक रोजाना दो जीबी डाटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर असीमित काॅलिंग सुविधा मिलेगी। इसी तरह मास्को में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप मैच आफर लांच प्लान का मूल्य 149 रुपये रखा गया है। इसमें प्रतिदिन चार जीबी डाटा दिया जाएगा। बीएसएनएल (वेस्ट) के मुख्य महाप्रबंधक एचएस शर्मा ने बताया कि ये कांबो बाउचर आैर एसटीवी बीएसएनएल के सभी अधिकृत काउंटरों पर उपलब्ध होंगे। र्इद आैर फुटबाल विश्व कप के लिए बीएसएनएल के उपभोक्ता इन दाेनों विशेष आफरों को बेहतर लाभ ले सकेंगे।