यह भी पढ़ें- फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार रालोद नेता को छुड़ाने के लिए थाने पर जमकर हंगामा दरअसल, क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के मुताबिक अमन नाम का एक युवक उसके मोहल्ले में किराने की दुकान करता है। युवक का आरोप है कि अमन अक्सर उसकी नाबालिग बहन के साथ छेड़खानी करता था। मंगलवार को किशोरी अमन की दुकान पर सामान लेने गई तो अमन ने बदनियति से उसे गोदाम में खींचने की कोशिश की। किशोरी के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे उसके भाई ने अपनी बहन की इज्जत बचाई। आरोप है कि इसके बाद दबंग अमन और उसके परिवार के साथ दर्जनों युवकों ने किशोरी के घर पर हमला बोल दिया।
इस दौरान लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस दबंगों ने पूरे परिवार की जमकर पिटाई की। इसी के साथ किशोरी के भाई के हाथ-पैरों को रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटते हुए उसका जुलूस भी निकाला। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इस मामले में तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके बाद बुधवार को पीड़ित घटना का वीडियो लेकर एसएसपी अजय साहनी से मिले। एसएसपी अजय साहनी ने थाना पुलिस को इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।