यह भी पढ़ेंः राहत की खबर: 195 में से 194 मरीजों की रिपोर्ट आयी निगेटिव, नौ कोरोना चेन पर काबू मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ अभी भी सक्रिय है और तेज हवाओं के साथ वेस्ट यूपी के कई जनपदों में बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि रविवार को हुई बारिश के कारण मौसम में ठंडक आयी है। इस दिन अप्रैल में एक दिन में सात डिग्री सेल्सियस तापमान गिरा। यह अप्रैल में एक दिन में सात डिग्री तापमान गिरने का 12 साल में नया रिकार्ड है। मौसम कार्यालय पर रविवार को अधिकतम तापमान 28.2 और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अप्रैल माह में सात डिग्री तापमान एक दिन में 12 वर्षों में नहीं घटा था।
यह भी पढ़ेंः मौत से पहले बुजुर्ग मरीज कहता रहा- मुझमे कोरोना के लक्षण हैं, भर्ती कर लो, तब किसी ने नहीं सुनी उत्तर क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है। पहले मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई थी कि 29 अप्रैल के बाद मौसम साफ हो जाएगा और तेजी से तापमान बढ़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और मौसम में बदलाव आ सकता है। अप्रैल के आखिर से यह बदलाव देखा जा सकता है और वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में कई स्थानों पर तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हो सकती है।